On Friday, Congress interim president Sonia Gandhi held talks with all the state Congress presidents over video conferencing. During this, Congress President Sonia Gandhi said that this is a time of great crisis for the country and all of us and in such circumstances such a meeting is being held for the first time. I want to say some things to all of you and also want to listen to your words, your suggestions.
शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि देश और हम सब के लिए ये बहुत संकट का समय है और इन परिस्थितियों में ऐसी मीटिंग पहली बार हो रही है. मैं आप सब से कुछ बातें कहना चाहती हूं और आप की बातों, आपके सुझावों को सुनना भी चाहती हूं.
#Coronavirus #SoniaGandhi #Congress